E-Paperhttps://khabarsuperfast.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifJharkhand sarkarकेंद्र सरकारक्राइमखेलझारखंडझारखंड सरकारटेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दुनियादेशधर्मयुवाराजनीतिराज्यलोहरदगालोहरदगा एस पीलोहरदगा पुलिससाहिबगंज

लोहरदगा में परंपरागत श्रद्धा के साथ 101वां उर्स  तैयारियां पूरी

Lohardaga Jharkhand

लोहरदगा में परंपरागत श्रद्धा के साथ 101वां उर्स  तैयारियां पूरी

 

लोहरदगा जिले में इस वर्ष भी परंपरागत श्रद्धा, आस्था और उत्साह के साथ 101वां उर्स मनाया जाएगा। उर्स को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं और पूरे क्षेत्र में धार्मिक माहौल के साथ सामाजिक एकता की झलक देखने को मिल रही है।

मुस्लिम यूथ वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष बब्बन ने बताया कि उर्स के दौरान चादरपोशी, फातिहा, कुरआन ख्वानी और दुआ का विशेष आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंदों के शामिल होने की संभावना है।

वहीं मुस्लिम यूथ वेलफेयर सोसाइटी के सह-सचिव हैदर अली ने कहा कि उर्स को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा द्वारा सभी आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि साफ-सफाई, रोशनी और सुरक्षा सहित तमाम व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

आयोजकों के अनुसार उर्स के मौके पर दूर-दराज से भी अकीदतमंद लोहरदगा पहुंचेंगे। मुस्लिम यूथ वेलफेयर सोसाइटी और अंजुमन इस्लामिया के पदाधिकारियों ने सभी अकीदतमंदों से उर्स में बढ़-चढ़कर शामिल होकर अमन, शांति और भाईचारे का संदेश देने की अपील की है।

 

उबैद उल्लाह की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!