E-PaperJharkhand sarkarUncategorizedउपायुक्त साहिबगंजकेंद्र सरकारझारखंडझारखंड सरकारदुनियादेशनरेंद्र मोदी प्रधानपंत्री भारतभारतराज्यसाहिबगंजहेमंत सोरेन मुख्यमंत्री झारखंड
बीडीओ ने अबुआ व पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत बन रहे घरों का किया निरीक्षण।
Sahibganj Jharkhand

बीडीओ ने अबुआ व पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत बन रहे घरों का किया निरीक्षण।
साहिबगंज – मंडरो प्रखंड विकास पदाधिकारी मेघनाथ उरांव ने बुधवार को कौड़ी खुटौना पंचायत के ग्राम रंगू कित्ता में बन रहे अबुआ आवास और प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत बन रहे घरों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान लाभुकों को जल्द से जल्द आवास निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया गया। जिन लाभुकों को 60 दिन पहले राशि दी जा चुकी है, लेकिन अब तक आवास अधूरे हैं, उन्हें नोटिस जारी किया गया।
नोटिस में कहा गया है कि एक सप्ताह के भीतर प्रगति नहीं दिखी, तो उनके खिलाफ सरकारी राशि को अकारण अपने पास रखने और गबन के आरोप में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।