लालबथानी हाई स्कूल मांग को लेकर एक जनसभा का आयोजन किया।
Sahibganj Jharkhand

लालबथानी हाई स्कूल मांग को लेकर एक जनसभा का आयोजन किया।
साहिबगंज :- सदर प्रखंड के लालबथानी हाटिया में लालबथानी हाई स्कूल मांग को लेकर एक जनसभा का आयोजन किया।जिसके अध्यक्षता युवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष कौसर आलम ने किया। जिसमें लालबथानी के तमाम छोटे-बड़े ने हिस्सा लिया।वहीं कौसर ने कहा ये जनसभा लालबथानी के उन बच्चों के जो आठवा पास करके आस पास हाई स्कूल न होने के कारण घर बैठ जाते हैं और उच्च शिक्षा से वंचित हो जातें हैं और ये सिर्फ जिला प्रशासन की लापरवाही है हर साल जो इस क्षेत्र से 350/450 बच्चे से पास करते हैं और यहां उच्च विद्यालय न होने के कारण यहां के बच्चे का भविष्य ख़राब हो रहें हैं सिर्फ और सिर्फ जिला प्रशासन की लापरवाही है।श्री आलम ने कहा उच्च विद्यालय संचालित को लेकर जिला प्रशासन से लगातार 4 वर्ष से उत्क्रमित उच्च विद्यालय लालबथानी को स्थांतरित को लेकर जिला प्रशासन को लगातार ज्ञापन देने के बाद भी अब तक स्थांतरित नहीं हुआ।वहीं कौसर आलम ने बताया यहां के बच्चे उच्च शिक्षा वंचित रह जायें आखिर क्षेत्र से भेदभाव क्यों न कोई प्रतिनिधि न सांसद न विधायक न जिला प्रशासन न पंचायत के प्रतिनिधि इन लोगों को भी यहां के इन मासूम बच्चों से कोई मतलब नहीं है लेकिन जब जब युवा जगती है तो सत्ता भी पलट देती ये तो स्कूल है वह भी अपने क्षेत्र का हम कोई भीख नहीं मांग रहीं हैं अपने अधिकार मांग रहे हैं कौसर आलम ने कहा हम अपने अधिकार लेके रहेंगे जिला प्रशासन इस बात को कान में भार ले हम अपने अधिकार मांग रहे हैं कोई भीख नहीं।वहीं इरफान ने कहा ये लड़ाई लालबथानी हाई स्कूल की लड़ाई है और हमलोग हमारा स्कूल स्थानांतरित करवा के रहेंगे।वहीं मुख्तार अहमद ने कहा आंधी आयें या न आये तूफान, संघर्ष की आग सुलगायें रखना हार नहीं मानना डंटे रहना, जीत की प्यास जगाएं रखना और ये भी कहा हमें हमारा अधिकार चाहिए।मौक़े पर मसूद आलम,मो० इरफान अली,मुख्तार अहमद,मनारूल हक, इनामुल हक,असरफुल हक़, मोहतमिम,गुलजार आलम,मनिरुल हक, प्रवेज आलम,मसकूर आलम,शमसुल हक,तनवीर आलम,तफाज्जूल हक, मो०अफफान,हबीबुर रहमान,अकबर अली,अबु बकर,फिरोज आलम,खुर्शीद आलम,ब्रजेश कुमार,सोनू कुमार,रमजान अली,विनोद कुमार,मो० कासिम,मो० मोजिबुर रहमान,आदि उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट