राजमहल विधायक का प्रयास रंगलाया तीनपहाड़ में टीआर पैसेंजर ट्रेन व मालदा लोकल ट्रेन का स्थाई तौर पर होगा कनेक्शन
Sahibganj Jharkhand

राजमहल विधायक का प्रयास रंगलाया तीनपहाड़ में टीआर पैसेंजर ट्रेन व मालदा लोकल ट्रेन का स्थाई तौर पर होगा कनेक्शन
मालदा रेल मंडल अंतर्गत तीनपहाड जंक्शन रेलवे स्टेशन पर राजमहल तीनपहाड़ टीआर पैसेंजर ट्रेन व साहिबगंज मालदा मेमू पैसेंजर ट्रेन का अब स्थाई तौर पर कनेक्शन होगा ताकि यात्री टीआर पैसेंजर ट्रेन से उतरकर तीनपहाड़ में आसानी से मालदा लोकल ट्रेन को पकड़ सकेंगे. रेलवे ने दोनों ही ट्रेन के टाइम टेबल को संशोधित करते हुए जारी कर दिया है. 25 अगस्त से राजमहल रेलवे स्टेशन से सुबह 5:55 बजे टीआर पैसेंजर ट्रेन खुलेगी जो 6.26 बजे तीनपहाड़ पहुंचेगी. वही मालदा लोकल ट्रेन सुबह 6:31 बजे तीनपहाड़ पहुंचकर 6:36 बजे खुलेगी. मालदा जाने वाले यात्री को इसका लाभ मिलेगा. राजमहल विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा के माध्यम से 22 मई को मालदा रेल मंडल के डीआरएम को पत्र देकर मांग की गई थी तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन पर मरीज के आवागमन एवं यात्रियों के सुविधा को लेकर स्थाई तौर पर दोनों ट्रेन का कनेक्शन कराया जाए ताकि क्षेत्र के बड़े आबादी इस रेल यात्रा से लाभान्वित हो सके. रेलवे के माध्यम से नए समय सारणी जारी करने और ट्रेन का कनेक्शन करने की सूचना जारी करने पर क्षेत्र के लोगों ने राजमहल विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया है. सभी ने कहा कि लगातार लोग इस परेशानी से जूझ रहे थे. विधायक के माध्यम से किया गया प्रयास रंग लाया है और क्षेत्रहित में सार्थक साबित हुआ है.
ब्यूरो रिपोर्ट