मिर्जाचौकी थाना परिसर में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
Sahibganj Jharkhand

मिर्जाचौकी थाना परिसर में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना परिसर में मुहर्रम पर्व को लेकर बीडीओ सह सीओ मेघनाथ उरांव की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक बुधवार के अपराह्न में आयोजित की गई, थाना प्रभारी रुपेश कुमार यादव,झामुमो जिला अध्यक्ष अरुण सिंह केन्द्रीय कमेटी सदस्य संजय मिश्रा, मिर्जाचौकी दूर्गापूजा समिति अध्यक्ष राजीव जयसवाल, तेतरिया मौलाना सहादत हुसैन नख्सबंदी, शाहाबाद के सरदार मो अलामत अंसारी, प्रमुख प्रतिनिधि शिवशंकर गुप्ता की उपस्थिति में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम की तजिया भ्रमण कराने,रुट चार्ट एवं अखाड़ा को लेकर चर्जा किया गया।इस संबंध में बीडीओ सह सीओ मेघनाथ उरांव एवं थाना प्रभारी रुपेश कुमार ने बताया कि रुट चार्ट के अनुसार ही अपने तजिया को भ्रमण करायें,साथ ही शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं भाईचारे की भावना के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनावें, इतना ही नहीं अखाड़ा में संयम वर्तें किसी तरह की अफवाह एवं गलत प्रोपगंडा पर मिर्जाचौकी थाना को सूचित करें,मोके पर मो आजाद,मो शमशेर, बालेश्वर भगत, बिरेंद्र साह, राजेश राम,एस आई पवन यादव, महेन्द्र सिंह, सोमरा लोहरा, एएसआई अमित कुमार,मनिश रंजन,काशीम शाह, पूर्व सरपंच शिवलाल पंडित, सहित दर्जनों ग्रामीण एवं बुद्धिजीवी गण उपस्थित थे।