
मुहर्रम त्यौहार को लेकर थाना प्रभारी ने ग्रामीणों के साथ की बैठक।
साहिबगंज।मुफस्सिल थाना प्रभारी मदन कुमार ने मुहर्रम त्यौहार को शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण तरीके मनाने के लिए थाना क्षेत्र के छोटी कोदरजन्ना मदरसा इस्लामिया में बुधवार को ग्रामीणों के साथ एक बैठक की। मुहर्रम त्यौहार को अमन चैन के साथ संपन्न करने के लिए ग्रामीण एवं बुद्धिजीवी ने भी अपनी सुझाव दिए। थाना प्रभारी द्वारा हर संभव सहयोग करने का आश्वासन देते हुए कहा कि सैकड़ों हजारों की भीड़ में सिर्फ दो चार उपद्रवी ही अशांति फैलाते हैं।जिसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा मोहर्रम के जुलूस पर तीसरी आंख के रूप में सीसी कैमरा और वीडियो रिकॉर्डिंग से नजर रखी जाएगी। ताकि अशांति फैलाने वाले को चिन्हित किया जा सके।बैठक में मुख्य रूप से ब्रह्मदेव यादव,अब्दुल हन्नान, जाकिर खान, आरीफ,मुजम्मिल खान, भूतपुर्व सेना मुअज्जम अली,यारानुल,सईम एवं अन्य सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।