पथ निर्माण योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न, उपायुक्त ने कार्यों में तेजी लाने का दिया निर्देश
Sahibganj Jharkhand

पथ निर्माण योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न, उपायुक्त ने कार्यों में तेजी लाने का दिया निर्देश
साहिबगंज:- उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में पथ निर्माण विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला के प्रमुख पथ निर्माण कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा की गई और संबंधित पदाधिकारियों को कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने विशेष रूप से कीताझोर-पहाड़पुर-तलबडिया सड़क निर्माण, बड़हरवा रिंग रोड तथा दिग्घी से केसरो होते हुए बरहेट-बड़हरवा मोड़ तक के पथ निर्माण कार्यों की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही मिजाचौकी-बोआरीजोर सड़क, खैरबनी से सनमनी पथ, बाँझी बाजार से मंडवा, कारीकान्दर, चरखी, दलदली, केरासोल पथ, तथा रांगा-सिमरा-हिरन-श्रीरामपुर-सिमलढाव मार्गों के कार्यों की अद्यतन जानकारी ली गई।
इसके अतिरिक्त भोगनाडीह-मलभिट्ठा-लखीपुर सड़क के पुनर्निर्माण कार्यों पर भी समीक्षा की गई। उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि जिन योजनाओं में विलंब हो रहा है, उनमें तत्परता से कार्य प्रगति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सड़क निर्माण से संबंधित गुणवत्ता, तकनीकी पहलुओं और सुरक्षा मानकों का भी विशेष ध्यान रखने की बात कही।
बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी छुटेश्वर दास, पथ निर्माण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार सहित विभाग के सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता मौजूद थे।
ब्यूरो रिपोर्ट