भीषण गर्मी में राहत पहुंचाने की पहल : साहेबगंज डालसा द्वारा जल व ओआरएस का वितरण
Sahibganj Jharkhand

भीषण गर्मी में राहत पहुंचाने की पहल : साहेबगंज डालसा द्वारा जल व ओआरएस का वितरण
जिले में पड़ रही भीषण गर्मी से आमजन को राहत प्रदान करने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा), साहेबगंज द्वारा सराहनीय पहल की गई है।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश- सह- अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, साहेबगंज श्री अखिल कुमार के निर्देशानुसार डालसा की टीम ने साहेबगंज रेलवे स्टेशन परिसर में रिक्शा चालक, मजदुर, वेंडरों एवं नि:शक्तों के बीच मिनरल वाटर की बोतलें एवं ओआरएस घोल का वितरण किया।
इस संबंध में प्राधिकार के सचिव विश्वनाथ भगत ने बताया कि व्यवहार न्यायालय परिसर के मुख्य द्वार पर प्रतिदिन प्याऊ के माध्यम से ग्लूकोज मिश्रित शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई है। साथ ही जिले के विभिन्न पंचायतों में पारा लीगल वोलेंटियर (न्याय मित्र) द्वारा भी आम नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु प्याऊ की व्यवस्था की गई है।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अखिल कुमार ने प्राधिकार के सचिव को निर्देशित किया है कि गर्मी के इस मौसम में जनहित को प्राथमिकता देते हुए प्रमुख स्थलों पर पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि आम नागरिकों को राहत मिल सके |
ब्यूरो रिपोर्ट