प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा नशा मुक्त अभियान लेकर सर्वमंगला पब्लिक स्कूल नगरी कला में नाट्य मंचन आयोजित
Dhanbad Jharkhand

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा नशा मुक्त अभियान लेकर सर्वमंगला पब्लिक स्कूल नगरी कला में नाट्य मंचन आयोजित
धनबाद:- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जगजीवन धनबाद संस्था के द्वारा राष्ट्रव्यापी नशा मुक्ति अभियान के तहत अनु दीदी के नेतृत्व में चल रहे नशा मुक्त अभियान लेकर जागरूकता अभियान सर्वमंगला पब्लिक स्कूल नगरी कला में नाट्य मंचन किया गया जिसमें संस्था के माधव झा रवि गुप्ता डीएन सिंह उदय चौहान काकुली चटर्जी नीरज राय के अलावा अन्य बीके भाई बहन गणमान्य नागरिक और स्कूल प्रबंधन से फाउंडर चेयरमैन हरदेव प्रसाद प्रधानाध्यापक प्रभा सक्सेना चेयरमैन महेंद्र प्रसाद गोविंद माहतो अविनाश मोहिनी कुमारी गौतम कुमार मंडल तेजू रवानी मृतयूंजल मंडल जितेन्द्र विश्वकर्मा अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं सहित सभी विधार्थीगण उपस्थित थे सभी नशा मुक्त भारत नशा मुक्त धनबाद नशा मुक्त समाज नशा मुक्त स्कूल नशा मुक्त घर नशा मुक्त मन का शपथ लिया वंदे मातरम भारत की जय से पुरे स्कूल का बदला माहौल।
ब्यूरो रिपोर्ट