विश्व प्रवासी पक्षी दिवस पर +2 हाई स्कूल उधवा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Sahibganj Jharkhand

विश्व प्रवासी पक्षी दिवस पर +2 हाई स्कूल उधवा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
साहिबगंज , उधवा विश्व प्रवासी पक्षी दिवस के अवसर पर साहेबगंज वन प्रमंडल के सौजन्य से +2 हाई स्कूल, उधवा में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष इस दिवस की थीम थी “पक्षी अनुकूल शहर और समुदाय बनाना” कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और आम नागरिकों को प्रवासी पक्षियों के महत्व, उनकी सुरक्षा और पर्यावरण संतुलन में उनकी भूमिका के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधन द्वारा स्वागत भाषण से की गई। इसके उपरांत विद्यार्थियों के बीच निबंध लेखन प्रतियोगिता और पक्षियों पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों ने प्रवासी पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों, उनके प्रवास के कारणों और संरक्षण की आवश्यकता पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों के अलावा शिक्षकगण, और स्थानीय ग्रामीणों की भी सक्रिय भागीदारी रही। सभी ने मिलकर पक्षी संरक्षण की दिशा में अपने-अपने विचार साझा किए और एक सामूहिक संकल्प लिया कि वे अपने आसपास के पर्यावरण को पक्षियों के अनुकूल बनाएंगे।
कार्यक्रम के अंत में इकोस ऑफसेट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक श्री किसलय कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि “पक्षी प्रकृति का अहम हिस्सा हैं और उनका संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है। हमें मिलकर ऐसे प्रयास करने होंगे जिससे हमारे शहर और गांव प्रवासी पक्षियों के लिए सुरक्षित आश्रय स्थल बन सकें।
ब्यूरो रिपोर्ट