दुर्गावती इंटरप्राइजेज आरोग्य मिरिकल हेल्थ सेंटर का हुआ उद्घाटन
Sahibganj Jharkhand

दुर्गावती इंटरप्राइजेज आरोग्य मिरिकल हेल्थ सेंटर का हुआ उद्घाटन
साहिबगंज:-शहर के स्टेडियम रोड स्थित दुर्गावती इंटरप्राइजेज आरोग्य मिरिकल हेल्थ सेंटर का उद्घाटन सेवानिवृत लोको निरीक्षक अमर नाथ यादव व सेवानिवृत लोको पायलट चंद्रशेखर यादव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया.वही दुर्गावती इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर अंजली कुमारी ने लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित के बारे में जानकारी दी,की किस तरह से लोगों का शरीर स्वस्थ रहेंगे.आयुर्वेदिक दवाइयां से क्या-क्या फायदा होते है|उन्होंने बताया की हेल्थ केयर संबंधित सभी प्रकार के आयुर्वेदिक दवाएं मिलती है।जैसे,लीवर केयर,डायबिटीज केयर,पेट की पथरी,आर्थो केयर,पाइल्स केयर,एसिडिटी केयर,ग्रीन टी,कैल्शियम आदि दवाएं उपलब्ध है.कहा की लीवर केयर,डायबिटीज केयर,पेट की पथरी,आर्थो केयर,पाइल्स केयर,एसिडिटी केयर,ग्रीन टी,कैल्शियम आदि दवाएं लोगों को युज करना चाहिए.हर घर में आज कोई ना कोई स्वास्थ्य के प्रति जूझ रहा है.इसके बारे में जानकारी दी गई.मौके पर सुरेश यादव,एसबीआई बैंक मैनेजर प्रशांत भारती,रेलवे एसएसई रूपेश कुमार अमलेश यादव,मनीष यादव सहित अन्य उपस्थित रहे.
ब्यूरो रिपोर्ट