मिर्जाचौकी चेक नाका पर जांच के क्रम में पकड़े गए दो ट्रकों से फर्जी चालान
Sahibganj Jharkhand

मिर्जाचौकी चेक नाका पर जांच के क्रम में पकड़े गए दो ट्रकों से फर्जी चालान

साहिबगंज:- मिर्जाचौकी चेक नाका पर जांच के क्रम में पकड़े गए दो ट्रकों से फर्जी चालान मामले में मिर्जाचौकी चेकनाका पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पुनीत कुमार सिंह के व्यान पर गाड़ी मालिक चालक सहित चार लोगों पर मिर्जाचौकी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि 13 अप्रेल की रात्रि करीब 11 बजे मिर्जाचौकी खनन चेकनाका पर वाहन जांच के दौरान स्टोन चिप्स लोड ट्रक वाहन संख्या बीआर 51- 6693 एवं हाइवा वाहन संख्या बीआर 10 जीसी 2521के परिवहन चालान जो मेसर्स मां वैष्णवी स्टोन वर्क्स के नाम से निर्गत था जबकि वैष्णवी स्टोन वर्क्स का सीटीओ भी फेल है उक्त परिवहन चालान को आंन लाईन पोर्टल पर जब जांच किया गया तो फर्जी पाया गया।उक्त चालान सत्यमेव स्टोन वर्क्स मौजा मुंडली के मंटु ठाकुर एवं गुडनेश चौधरी द्धारा संयुक्त रुप से संचालित है जो पुर्व में ही निर्गत किया जा चुका था। संभवतः स्केन कर उक्त चालान को फर्जीवाड़ा किया गया होगा।वहीं चालक द्धारा पुछताछ में बताया कि स्टोन चिप्स चार नम्बर के अभियानंद भगत के क्रशर से लोड किया गया था,इधर मामले को लेकर दोनों ट्रक के चालक,मालिक सहित रवि कुमार यादव,चंदन महतो,मंटु ठाकुर एवं गुडनेश चौधरी पर माइंस मिनरल एक्ट के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया गया है।मामले में मिर्जाचौकी पुलिस ने तीन लोगों क्रमशः सुमन यादव,बिपिन कुमार एवं रवि कुमार यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया है।
ब्यूरो रिपोर्ट