Uncategorizedझारखंडदुनियादेशधर्मराज्यलोकल न्यूज़साहिबगंज
आनंद मार्ग सम्प्रदाय द्वारा 24 पहर अखंड संकीर्तन का आयोजन 12 अप्रैल दिन शनिवार सुबह दस बजे से आयोजित
Sahibganj Jharkhand

आनंद मार्ग सम्प्रदाय द्वारा 24पहर अखंड संकीर्तन का आयोजन 12अप्रेल सुबह दस बजे से आयोजित
साहिबगंज:मिर्जाचौकी भगत कम्पलैक्स परिसर में आनंद मार्ग सम्प्रदाय द्वारा 24पहर अखंड संकीर्तन का आयोजन 12 अप्रैल दिन शनिवार सुबह दस बजे से आयोजित की जाएगी,इसकी जानकारी देते हुए शालीग्राम भगत ने बताया कि इस अवसर पर जमालपुर, पथरगामा, साहिबगंज, धनवाद, गोड्डा के आनंद मार्गी कीर्तन-भजन में उपस्थिति रहेगी, अखंड संकीर्तन,बाबा नाम केवलम पर ही होगा
ब्यूरो रिपोर्ट