
मिर्जाचौकी में खाटू श्याम की निकाली गयी निशान यात्रा एवं झाकी
साहिबगंज:- मिर्जाचौकी हाट परिसर से खाटू श्याम परिवार द्वारा सोमवार को श्याम नरेश की निशान यात्रा एवं झाकी निकाली गयी। निशान यात्रा सर्वप्रथम महादेववरण शिव मंदिर परिसर पहुंच कर भगवान शिव व माता पार्वती के दर्शन करने के पश्चात मिर्जाचौकी बाजार, रेलवे फाटक, गांधीनगर, उत्तरी महादेववरण, रेलवे स्टेशन रोड, चौधरी पट्टी, महादेववरण गांव और लोहार पट्टी व निमगाछी मोड़ तक भ्रमण कराते हुए पुन: पूजा स्थल पर यात्रा को लाकर संपन्न किया गया. इसको लेकर खाटू श्याम परिवार की ओर से पहले से ही सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी थी। जानकारी देते हुए खाटू श्याम परिवार के भल्टू चौधरी एवं सुनील चौधरी ने बताया कि 8 अप्रैल मंगलवार को खाटू श्याम की प्रतिमा स्थापित करते हुए विधिवत रूप से पूजा अर्चना की जाएगी. साथ ही देर शाम को भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. संध्या में ही भव्य भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा. इसमें मिर्जाचौकी एवं आस पास क्षेत्र के सभी खाटू श्याम भक्त बढ़-चढ़कर भाग लेंगे।खाटू श्याम निशान यात्रा के दौरान मिर्जाचौकी थाना के सब इंस्पेक्टर पवन यादव, सब इंस्पेक्टर अमरीका राम एवं पुलिस बल क्षेत्र के हर चौक चौराहों पर तैनात रहे.मौके पर भोलटू चौधरी,गणेश चौधरी,नित्यानंद भगत,निरंजन जायसवाल,चंदन जायसवाल, सुनील चौधरी, बालेश्वर प्रसाद भगत,मुकेश जयसवाल, पशुपतिनाथ चौधरी, अखिलेश चौधरी, राजीव जायसवाल,वीरेंद्र शाह ,गुप्तेश्वर सोनी,संतोष कुमार,गुड्डू चौधरी,विष्णु सोनी सहित हजारों की संख्या खाटू श्याम भक्त शामिल थे।
ब्यूरो रिपोर्ट