झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड: बिजली चोरी पर सख्ती, 23,494 मामले दर्ज
Lohardaga Jharkhand

झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड: बिजली चोरी पर सख्ती, 23,494 मामले दर्ज

झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने आम उपभोक्ताओं से बिजली चोरी न करने का अपील की है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में अप्रैल से दिसंबर 2025 तक कुल 23,494 परिसरों में बिजली चोरी के मामले दर्ज हुए। इनमें हुक लगाकर, मीटर बाईपास कर और मीटर से छेड़छाड़ कर चोरी की गई।मुख्यालय स्तर से हर महीने लगभग पांच दिन बिजली चोरी के खिलाफ विशेष अभियान चलाए जाते हैं। चोरी पकड़े जाने पर विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज होती है, जुर्माना वसूला जाता है, बिजली कनेक्शन काटा जाता है और अधिकतम पांच साल की कैद का प्रावधान है।राज्य के सभी 24 जिलों में शहरी, ग्रामीण क्षेत्रों, फैक्टरियों, छोटे-बड़े दुकानों व अन्य उपभोक्ताओं द्वारा बिजली चोरी की सूचना सिर्फ व्हाट्सएप या मैसेज के जरिए जीएम (एंटी-पावर थेफ्ट) के मोबाइल नंबर 9431135515 पर सम्पूर्ण पते के साथ भेजें। सूचना देने वाले का नाम व मोबाइल नंबर पूर्ण गोपनीय रखा जाता है।बिजली चोरी से निगम को भारी नुकसान होता है, जो सबके बिजली बिल बढ़ाता है। सभी जिम्मेदार नागरिक बनें, चोरी न करें और चोरी की सूचना दें। ईमानदार उपयोग से ऊर्जा संरक्षण करें
मीर उबैद उल्लाह की रिपोर्ट




