E-Paperकेंद्र सरकारझारखंडझारखंड सरकारटेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दुनियादेशबजरंगी प्रसाद यादवराज्यसाहिबगंजसाहिबगंज जिला प्रशासनस्वास्थ्य विभाग

अयोध्या धाम परिसर में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

Sahibganj Jharkhand

साहिबगंज अयोध्या धाम परिसर में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया

साहिबगंज:-शहर के भरतिया कॉलोनी स्थित अयोध्या धाम परिसर में शुक्रवार को निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान ने दीप प्रज्वलित कर किया!इस शिविर में ज़रूरतमंद लोगों की आँखों की जांच की गई और अगले सप्ताह जांच के उपरांत निशुल्क चश्मा भी वितरित किया जाएगा।इस कार्यक्रम का आयोजन बाबू अर्जुन हर्बल मेडिकल एजुकेशन एवं रिसर्च फाउंडेशन की ओर से कराया गया है,जिसके मुख्य आयोजक भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी प्रसाद यादव हैं।इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराकर नेत्र जांच कराया!नेत्र जांच शिविर में जरूरतमंद लोग इसका भरपूर लाभ ले रहे है।सभी लाइन में लग कर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।

कार्यक्रम के आयोजक बजरंगी प्रसाद यादव ने बताया कि साहिबगंज जिले के अलावे पड़ोसी राज्य बिहार के कहलगांव,पीरपैंती,मधुबन,बाराहाट,बाखरपूरा से लोग अपनी आंख जांच कराने आये है.उन्होंने कहा की यह एक समाजिक कार्य है और इस कार्य को करके उन्हें असीम सुख की अनुभूति मिलती है!श्री यादव ने कहा की जिस तरह से शिविर में हजारों की संख्या में लोग नेत्र जांच करने पहुंचे हैं उससे लगता है की साहिबगंज और उसके आसपास के इलाकों में लोग नेत्र की समस्या से पीड़ित है!

ऐसे में इस निशुल्क नेत्र जाँच शिविर के आयोजन से खासकर वैसे लोगो को जो आर्थिक रूप से कमजोर है उनको इस शिविर से निश्चित रूप से लाभ मिलेगा.बजरंगी प्रसाद यादव ने बताया की इसी तरह का अगला निशुल्क जांच शिविर का आयोजन 13 सितंबर को भीडीजे क्लब राजमहल मे किया गया।श्री यादव ने वहां भी अधिक से अधिक संख्या में लोगों से पहुँचने की अपील की गई है।शिविर में नेत्र चिकित्सक डॉ.ए.एन.चक्रवर्ती और डॉ.राजकुमार साह समेत उनकी पूरी टीम द्वारा मरीजों की आँखों की जांच किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम प्रभारी राजेश प्रसाद यादव,प्रदेश यादव महासभा के जिला अध्यक्ष भरत यादव,शंभूनाथ यादव,अशोक यादव,कृष्ण शर्मा,करण यादव,ब्रह्मदेव यादव,शत्रुघन यादव पवन सिंह,कुंदन पासवान सहित कई लोग लगे थे!

ब्यूरो रिपोर्ट

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!