E-Paperकेंद्र सरकारझारखंडटेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दुनियादेशबिहार सरकारभागलपुरभारतराज्यसाहिबगंज

हाजीपुर फौजदारी दुर्गा मंदिर प्रांगण में नवनिर्मित खेल मैदान का विधिवत् उद्घाटन किया गया 

Sahibganj Jharkhand

हाजीपुर फौजदारी दुर्गा मंदिर प्रांगण में नवनिर्मित खेल मैदान का विधिवत् उद्घाटन किया गया

 

 

साहिबगंज सीमावती क्षेत्र पीरपैंती प्रखंड के सलेमपुर पंचायत हाजीपुर फौजदारी दुर्गा मंदिर के प्रांगण में नवनिर्मित खेल मैदान का विधिवत् उद्घाटन शुक्रवार को किया गया, उद्धघाटन के दौरान विशिष्ट अतिथि के तौर पर पीरपैंती प्रखंड प्रमुख महोदया श्रीमती रश्मि कुमारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी दिवेश कुमार गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य नंदनी देवी, मौजूद रहे, जहां वैदिक ब्राह्मण के मंत्रोच्चारण के साथ मां दुर्गा का पूजन कर,नारियल फोड़ फीता काट खेल मैदान का उद्घाटन किया, उक्त अवसर पर वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया, जिसमें फौजदारी टीम विनर रही, जिन्हें पारितोषक एवं शिल्ड से सम्मानित किया गया,रश्मि कुमारी ने बताया कि सरकार के द्वारा नरेगा से निर्मित लगभग सभी पंचायत में हो रहे इस कार्य से बच्चों की प्रतिभा उभर कर सामने आएगी, वही प्रखंड कार्यक्रम पदधिकारी ने बताया कि लगातार प्रखंड के सभी पंचायत में बेहतर से बेहतर खेल निर्माण के लिए हम लोग प्रयासरत हैं, उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि घनश्याम दास ने सलेमपुर पंचायत के उत्कृष्ट निर्माण में से एक खेल मैदान को बताया मौके पर हाजीपुर फौजदारी दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष सुमित यादव सचिव चंद्र शेखर यादव, ,उपाध्यक्ष संजय पासवान, कोषाध्यक्ष दीपक यादव, उपकोषाध्यक्ष रंजित महतो , सहित सैकड़ों पूजा समिति सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित रहे,

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!