E-PaperJharkhand Mukti morchaJharkhand Pradesh CongressJharkhand sarkarUncategorizedकेंद्र सरकारझामुमोझारखंडझारखंड सरकारटेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दुनियादेशभारतराजनीतिराज्यसाहिबगंजहेमंत सोरेन मुख्यमंत्री झारखंड
दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के श्राद्ध कर्म में शामिल हुए विधायक व केन्द्रीय सचिव
Sahibganj Jharkhand

दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के श्राद्ध कर्म में शामिल हुए विधायक व केन्द्रीय सचिव
राजमहल विधानसभा के विधायक मो ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा व झामुमो के केन्द्रीय सचिव श्री पंकज मिश्रा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पैतृक गांव नेमरा पहुंचकर दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के श्राद्ध कर्म में शामिल हुए. गुरुजी के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिए. विधायक एवं केंद्रीय सचिव ने कहे कि गुरु जी का साहिबगंज जिला से अत्याधिक लगाव था. झारखंड के जननायक को हमने खोया है. उनके अधुरे सपने विकसित झारखंड बेहतर झारखंड की परिकल्पना माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में पूर्ण होगा और हम सभी पार्टी के कार्यकर्ता सिपाही की तरह उनके साथ खड़े है.