खेत से 23 वर्षीय श्रीलाल मुर्मू का शव मिर्ज़ाचौकी थाना पुलिस ने बरामद किया
Sahibganj Jharkhand

खेत से 23 वर्षीय श्रीलाल मुर्मू का शव मिर्ज़ाचौकी थाना पुलिस ने बरामद किया
साहिबगंज :- मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के कौड़ी खुटाना अस्पताल व मुढ़ी मील के पीछे खेत से 23 वर्षीय श्रीलाल मुर्मू का शव मिर्ज़ाचौकी थाना पुलिस ने बरामद किया। इस संबंध में मृतक की पत्नी मंझली हांसदा ने बताई कि गुरुवार को कौड़ी कुटाना मेला देखने के लिए बहनोई ताला बाबू टुडू एवं श्रीलाल मुर्मू दोनों साथ गया था,देर शाम तक नहीं आने पर काफी खोजबीन किया पर पता नहीं चल पाया, शनिवार वार के गांव के लोगों ने बताया कि एक युवक का शव कौड़ी खुटाना में मिला है,जब सभी परिवार आकर देखा और पहचाना कि मेरा पति ही है,इसकी सूचना मिर्जाचौकी थाना को दी गई,मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रुपेश कुमार यादव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए,एक को पुछ ताज के लिए थाना लाया गया है साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज भेजा गया श्रीलाल मुर्मू मुम्बई में मजदूरी का काम करता था, मृतक पिंडरा गांव का रहने वाला है,उसकी शादी पिंडरा पंचायत के चुना खाड़ी गांव में एक साल पहले हुई थी, मृतक के पिता पहले ही मर चुके हैं,घर में बुढ़ी मां एवं एक बहन है सभी का परवरीश मृतक मजदूरी कर करता था। वहीं मृतक के बहनोई ताला बाबू टुडू के व्यान पर प्रार्थमिकी दर्ज किया गया है जिसमें बताया गया है कि मृतक को राजेश राय मजदूरी कराने के लिए मुम्बई ले गया था राजेश राय के पास सात हजार पांच सौ रुपए बकाया था कौड़ी खुटाना मेला में जब मृतक ने रुपए मांगा तो नोक झोंक करने लगा इसी दौरान मुझ पर चाकू मारा जिससे हाथ एवं पांव में लगा यह देख मृतक के बहनोई मेला में छिप गया मैंने देखा कि बहियार की ओर लेजाकर चाकू से गला रेत दिया, मृतक का बहनोई मेहरमा थाना गोड्डा जिला का रहने वाला है वहीं थाना प्रभारी रुपेश ने राजेश राय को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर थाना लाया गया है जिसे प्रारंभिक प्रक्रिया कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही थी।
ब्यूरो रिपोर्ट