झामुमो ने शोकसभा कर गुरूजी को दी श्रद्धांजलि तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर 2 मिनट का रखा मौन
Sahibganj Jharkhand

झामुमो ने शोकसभा कर गुरूजी को दी श्रद्धांजलितै तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर 2 मिनट का रखा मौन
साहिबगंज:-झारखंड मुक्ति मोर्चा के संरक्षक,पूर्व मुख्यमंत्री सह वर्तमान राज्यसभा सांसद दिशोम गुरू शिबू सोरेन के निधन पर शहर के मछुआ सोसाइटी सभागार में झामुमो नगर कमिटी ने शोकसभा की।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनके तैलीय चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर व दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।शोकसभा में गुरूजी के बताए आदर्शों व उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।केंद्रीय समिति सदस्य सह ज़िला उपाध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने गुरूजी के निधन को संपूर्ण झारखंड के जनमानस की क्षति बताई।मौके पर प्रो मोज़म्मिल हक़,कोषाध्यक्ष सुरेश साह,आफताब खान,राजू अंसारी, आदित्य यादव,नुमान अंसारी,ग़ोपाल मंडल,वारिस,विनीत पोद्दार,नीरज चौरसिया,आकाश चौधरी,मो शाहिद अंसारी,डोमा साह,लालजी यादव,पीयूष यादव,तारिक अनवर,मो जमालुद्दीन,राज हरि,आशीष मंडल,मो सोनू,मो अमन व अन्य मौजूद थे।