विश्व युवा कौशल दिवस पर साहेबगंज में आयोजित कार्यक्रम में दिया गया प्रमाण पत्र, प्लेसमेंट लेटर और परिसंपत्तियों का वितरण
Sahibganj Jharkhand

विश्व युवा कौशल दिवस पर साहेबगंज में आयोजित कार्यक्रम में दिया गया प्रमाण पत्र, प्लेसमेंट लेटर और परिसंपत्तियों का वितरण
मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र मेगा स्किल सेंटर के तहत साहेबगंज, लोहंडा स्थित एस.जी.आर.एस. अकादमिक प्राइवेट लिमिटेड केंद्र एवं एक्सेल डाटा सर्विस, साहेबगंज में विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर प्रमाण पत्र वितरण, प्लेसमेंट ऑफर लेटर वितरण तथा परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पंकज झा, जिला कौशल पदाधिकारी, चंद्रशेखर शर्मा जिला उद्योग महाप्रबंधक, सुधीर कुमार मुख्य अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं सूरज मल पहाड़िया जिला परियोजना सहायक, UNDP) की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में प्रशिक्षण केंद्र के 90 प्रशिक्षु, उनके प्रशिक्षक एवं केंद्र प्रबंधक ताजउद्दीन अंसारी उपस्थित थे।
डाटा एंट्री ऑपरेटर में प्रशिक्षणरत 30 प्रशिक्षुओं एवं सिलाई मशीन ऑपरेटर में प्रशिक्षणरत 30 प्रशिक्षुओं को प्लेसमेंट ऑफर लेटर प्रदान किए गए।
दिव्यांग प्रशिक्षु संझली कुमारी को सिलाई मशीन, तथा सोनम कुमारी, अमीषा कुमारी एवं सुनीता बासकी को कंप्यूटर सेट वितरित किए गए।
इस अवसर पर प्रशिक्षुओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक एवं फैशन शो प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया, जिसे उपस्थित जनों ने सराहा।
मुख्य अतिथियों ने प्रशिक्षुओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उन्हें आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी। सभी प्रशिक्षुओं को उनके सपनों को साकार करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट