उपायुक्त को आवेदन देकर बिजली विभाग से केबल तार लगाने कि मांग की
Sahibganj Jharkhand

उपायुक्त को आवेदन देकर बिजली विभाग से केबल तार लगाने कि मांग की
साहिबगंज:-जिला कांग्रेस ओबीसी विभाग के जिला अध्यक्ष अजय कुमार यादव ने उपायुक्त को आवेदन देकर
सकरूगढ वार्ड नं0 22 मे केबल तार लगाने कि मांग कि।पत्र मे उन्होंने बताया कि बिजली विभाग को 15.फरवरी 2025 को सकरूगढ वार्ड नं0 22 मे केबल तार लगाने के लिए आवेदन दिया था,लेकिन आज तक कोई कार्य नही किया गया।बताया है कि सकरूगढ वार्ड नं0 22 मे हिन्दी मिडियम संत जेविर्यस स्कूल के बगल में जो नीचे से रोड जाता वहां लंगा तार लगा हुआ है।जो काफी जर्जर स्थिति में है।यह बार बार टूट जाता है रास्ता में गिर जाता है।इससे कभी भी कोई बडी दुर्घटना घट सकती है।परन्तु इस आवेदन पर कोई कार्य नही हुआ।पुनः दो महीने बाद बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से मिला तो उनकी उपस्थिति में ठेकेदार के द्वारा बोला गया कि 30 जून से यह कार्य कर दिया जायेगा।लेकिन आज तक कोई काम नही हुआ।ठेकेदार को फोन करने पर फोन रिसिव नही करते है।बिजली विभाग के एसडीओ जेई को जानकारी में रहने के बावजूद अभी तक कोई काम नही होना बिजली विभाग का शिथिलता की ओर संकेत करता है।श्री यादव ने बिजली विभाग से शीघ्र कार्य कराने की उपायुक्त से मांग किया है।