
शहर में मारवाड़ी भोजनालय का हुआ भव्य उद्घाटन
मारवाड़ी भोजनालय का आरएसएस विभाग के प्रचारक ने फीता काटकर किया शुभारम्भ
साहिबगंज:-शहर के कृष्णानगर सुबोध होटल के समीप शुक्रवार को मारवाड़ी भोजनालय का आरएसएस विभाग प्रमुख अजय कुमार एवं राजमहल विधानसभा के पूर्व विधायक अनंत ओझा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारम्भ किया।वही मारवाड़ी भोजनालय के संचालक चंद्रभान शर्मा ने मुख्य अतिथियों को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया।इस संबंध में मारवाड़ी भोजनालय के संचालक चंद्रभान शर्मा ने बताया यहाँ मिलने वाला भोजन बिलकुल ही शुद्ध शाकाहारी भोजन रहेगा।उन्होंने बताया की शहरवासियों की मांग है,कि यहाँ लोगो को शुद्ध एवं शाकाहारी भोजन की आवश्यकता है। श्री शर्मा ने बताया कि लोगों की सेहत का ध्यान रखते हुए इस तरह का भोजनालय खोला गया है.यहां शुद्धता के साथ-साथ साफ साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा। उन्होंने लोगो से एक बार सेवा का मौका देने कि बात कही।मौके पर राजमहल विधानसभा सभा के पूर्व विधायक अनंत ओझा,भाजपा के वरिष्ठ नेता गणेश तिवारी,समाजसेवी डॉ सुरेन्द्र नाथ तिवारी,भाजपा नगर अध्यक्ष संजय पटेल,टेराकोटा कलाकार अमृत प्रकाश,अजय कुमार,प्रकाश पंडित सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।