E-PaperIncJharkhand Pradesh CongressJharkhand sarkarUncategorizedकांग्रेसकेंद्र सरकारझारखंडझारखंड सरकारटेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दुनियादेशभारतयुवाराजनीतिराज्यराहुल गांधीलोकल न्यूज़साहिबगंज

ओबीसी के अधिकार को लेकर कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक आवाज बुलंद करेगी अजय कुमार यादव 

Sahibganj Jharkhand

ओबीसी के अधिकार को लेकर कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक आवाज बुलंद करेगी अजय कुमार यादव

 

 

साहिबगंज – बंगाली टोला स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय साहेबगंज में कांग्रेस ओबीसी विभाग के साहेबगंज के जिला अध्यक्ष अजय कुमार यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर ओबीसी के 27℅ आरक्षण की मांग को लेकर आने वाले 6 अगस्त को रांची में राजभवन के समक्ष होने वाले धरना प्रदर्शन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी साझा किया। उन्होंने बताया कि “झारखंड के तत्कालीन भाजपा सरकार ने ओबीसी आरक्षण को 27 प्रतिशत से घटाकर 14 प्रतिशत कर दिया था। वर्ष 2022 में तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली कांग्रेस और झामुमो गठबंधन सरकार द्वारा ओबीसी के आरक्षण को 14 से बढ़ाकर 27 प्रतिशत करने का विधेयक पारित करते हुए इस प्रस्ताव को राज्यपाल महोदय के पास भेजा था जिसे राज्यपाल द्वारा वापिस भेज दिया गया जो आजतक ये विधेयक अधर में लटका हुआ है। अजय यादव ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि कांग्रेस शुरू से ही ओबीसी को 27℅ आरक्षण देने की लड़ाई पुरजोर तरीके से लड़ती रही है। हम कईबार सड़क से लेकर सदन तक ओबीसी के अधिकार के लिए आवाज़ उठाते रहे हैं। पिछड़े वर्ग के लोगों में अपने आरक्षण में कटौती को लेकर काफी आक्रोश है। कांग्रेस ओबीसी विभाग के कार्यकर्ता साहेबगंज जिला के हर मुहल्ले में जाकर पिछड़े वर्ग पर हो रहे इस अन्याय के खिलाफ 6 अगस्त को रांची में होने वाले धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग के हजारों लोग रांची धरना प्रदर्शन में शामिल होकर 27% आरक्षण के अपने अधिकार के लिए आवाज़ उठाएंगे। कांग्रेस इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी का ओबीसी विरोधी चरित्र और चेहरा को जनता के सामने उजागर करेगी। जबतक ओबीसी को झारखण्ड में अन्य राज्यों की तरह 27℅ आरक्षण नहीं मिलता है कांग्रेस अपना संघर्ष सड़क से लेकर सदन तक जारी रखेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुकूल मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष मो कालीमुद्दीन, जिला महासचिव सरफ़राज़ आलम , जिला सचिव सुनील पासवान, अली कुरैशी एवं अन्य कांग्रेसजन शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!