मुफस्सिल थाना के प्रभारी बने अनीश कुमार पांडे
Sahibganj Jharkhand

मुफस्सिल थाना के प्रभारी बने अनीश कुमार पांडे,बुधवार को योगदान दिया
साहिबगंज 2018 बैच के अवर निरीक्षक अनीश कुमार पांडेय को मुफस्सिल थाना का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। पूर्व प्रभारी मदन कुमार को लाइन हाजिर किया गया है। बुधवार को सुबह सुबह मुफ्फसिल थाना में अनीश कुमार पांडे ने योगदान दिया।अनीश कुमार पांडे ने कहा कि थाने में आने वाले पीडि़तों की समस्या को हरसंभव निराकरण किया जाएगा। अपराध नियंत्रण को लेकर कई कार्य किए जाएंगे और पुलिस-पब्लिक के बीच के रिश्ते को मधुर बनाया जाएगा। श्री पांडे ने कहा कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र ग्रामीण बहुल क्षेत्र है। विभिन्न गांवों में डायन हत्या की वारदातें अक्सर घटती हैं। इसे रोकने के लिए जनप्रतिनिधि व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ सामंजस्य स्थापित कर पुलिस कम्यूनिटी के तहत जन जागरण कार्यक्रम चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं। अनीश कुमार पांडे इससे पूर्व साहिबगंज के नगर थाना में पदस्थापित थे।