E-PaperIncJharkhand Pradesh CongressUncategorizedझारखंडटेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दुनियादेशभारतयुवाराजनीतिराज्यराहुल गांधीसाहिबगंज

कांग्रेस को मजबूत करना है तो ग्राम स्तर की कमिटियों को मजबूत करना होगा : विधायक निशात आलम 

Sahibganj Jharkhand

कांग्रेस को मजबूत करना है तो ग्राम स्तर की कमिटियों को मजबूत करना होगा : विधायक निशात आलम

 

साहिबगंज जिला कांग्रेस कार्यालय मे कांग्रेस जिलाअध्यक्ष बरकतुल्लाह खान की अध्यक्षता में पार्टी के संगठन सृजन 2025 के तहत मासिक बैठक किया गया। बैठक में साहिबगंज जिला की प्रभारी पाकुड़ विधायक निसात आलम मुख्य रूप से उपस्थित रहीं। बैठक में संगठन सृजन 2025 के तहत चल रहे ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी एवं बीएलए के गठन पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। प्रखंड अध्यक्षों एवं मंडल अध्यक्षों से उनके क्षेत्र में आने वाले पंचायत की कमेटी के गठन के बारे में जानकारी ली गई। साथ ही एआईसीसी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी से मिलने वाले निर्देशों के बारे में सभी को जानकारी दी गई। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक निसात आलम ने कहा कि अभी उन्हें आईसीसी के बैठक में बुलाया गया था। जहां से उन्हें निर्देश प्राप्त हुआ है कि वह प्रखंड से लेकर पंचायत की कमेटी को सशक्त बनाने के लिए मेहनत करें। ग्राम पंचायत की कमेटी हम सबको पूरी निष्ठा और तन्मयता से बनाना है। जब तक ग्राम स्तर की कमिटी मजबूत नहीं होती तबतक संगठन के मजबूत होने की बात करना बेमानी होगी। उन्होंने कहा की हमें अगर कांग्रेस को मजबूत करना है तो ग्राम स्तर की कमिटियों को मजबूत करना होगा। ग्राम पंचायत कमेटी बनाने में पार्टी के निर्देशों का पालन जरूर करें। साथ ही उन्होंने सभी प्रखण्ड एवं मंडल अध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे जेपीसीसी एप्प में अपना पंजीकरण अवश्य कर लें। विधायक निशात आलम ने कहा कि ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी बनाने के दौरान अगर क्षेत्र में किसी भी तरह की समस्या हो तो वह उनसे संपर्क कर सकते हैं। हम सबको आपस में सामंजस्य स्थापित कर ससमय पंचायत कमेटी का गठन कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सुपुर्द करना है। मुझे पूरी उम्मीद है कि हम सब मिलजुलकर इस काम को ससमय पूरा करने में अवश्य सफल होंगे। बैठक में मों. कलीमुद्दीन, मुर्शाद अली, बासुकीनाथ यादव, अशोक कुमार पासवान, एकलाक नदीम, ऐनुल अंसारी, अशोक कुमार दास, सरफराज आलम, अश्वनी आनंद, राम सिंगार ओझा, मो सलाउद्दीन, मो रिज़वान, रंजीत टुडू, परवेज आलम, राजेश कुमार, मोहम्मद खालिद शेख, लक्ष्मण मंडल, मो शकील अहमद, मो. अजीज, देवेंद्र कुमार, अली कुरेशी, अजफर खान, सबदुल अंसारी, मोहम्मद रियाज, मो औरंगजेब, मोहम्मद गुफरान, मोहम्मद सादिक, शशिधर, गणेश मंडल, कुमार निशांत, सतीश कुमार एवं अन्य दर्जनों कांग्रेसजन शामिल थे।

ब्यूरो रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!