
झारखंड साहिबगंज के लाल ने लहराया बिहार में परचम
भागलपुर जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में भागलपुर अलीगंज स्थित भक्ति वेदांता इन्टरनेशनल स्कूल में अंडर13 शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें मिर्जाचौकी गाँधीनगर निवासी संतोष उपाध्याय के सुपुत्र शिवम् उपाध्याय ने 15मिनट10 सेकेंड में छः चरणों में खेले गए प्रतियोगिता 32 प्रतियोगियों में छः में से चार अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने क्षेत्र का नाम रौशन किया।भक्ति वेदांता स्कूल की प्राचार्या कंचन कुमारी ने शिवम् उपाध्याय को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। शिवम् दीक्षा इन्टरनेशनल स्कूल भागलपुर में पठन पाठन करते हैं।मौके पर तिलकामांझी विश्वविद्यालय के खेल सचिव डॉ.संजय जयसवाल, संघ के अध्यक्ष डॉ.अजय कुमार सिंह, सचिव अजय मिश्रा,सीनियर नेशनल आर्बिटर अंकित मिश्रा,डॉ. राजू,डॉ.जिनी,डॉ.मिथलेश कुमार,प्राचार्या कंचन कुमारी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।