हाड़ी जाति विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष ने 07 सूत्री माँग को लेकर साहिबगंज उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र लिखा!
Sahibganj Jharkhand

हाड़ी जाति विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष ने 07 सूत्री माँग को लेकर साहिबगंज उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र लिखा!
साहिबगंज:-हाड़ी जाति विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष अनूप लाल हरि ने अपनी 07 सूत्री माँग को लेकर साहिबगंज उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र लिखा!पत्र मे बताया क़ी हाड़ी जाति विकास मंच,झारखण्ड एक लंबी अवधि से आर्थिक,सामाजिक,शैक्षणिक परिस्थितियों का शिकार बना हुआ है।उन्होंने बताया क़ी कई पत्र के माध्यम से आपका ध्यान आकृष्ट भी कराया.कहा क़ी इस संबंध मे 25.जनवरी 2025 को ग्यारह सूत्री माँगों को लेकर पत्र दिया गया था।दुर्भाग्य है कि झारखण्ड निर्माण के 25 वर्षों के बाद भी झारखण्ड के सबसे वंचित हाड़ी समाज को न्याय प्राप्त नहीं हो सका है।उन्होंने पत्र क़ी कॉपी राज्य के सभी उपायुक्त/सभी अनुमंडल पदाधिकरी को भी भेजा है।
मुख्य मांगे
1.A.झारखण्ड राज्य अन्तर्गत सभी भूमिहीन हाड़ी जाति परिवारों को स्थायी रूप से रहने योग्य 5 डिसमील जमीन दान स्वरूप दिया जाए।
B.झारखण्ड के कई जिलों में हाड़ी जाति समाज के पूर्वज एवं उनके वंषज कई वर्षों से सरकारी जमीन पर घर बनाकर बासोवास कर रहीं है,उनके वंशज को सरकार द्वारा जमीन पट्टा प्रदान किया जाय।
2.झारखण्ड राज्य अनुसूचित जाति के 13वें क्रम में हाड़ी जाति के साथ संयुक्त रूप से मेहतर और भंगी को हटा कर सिर्फ हाड़ी जाति को अंकित किया जाए।
3 झारखण्ड विधानसभा समिति अनुसचित जाति,जनजाति,अल्प संख्यक,एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण को समिति (अधि० संख्या-01 स्थ-280/2024-175/वि०स०, राँची,दिनांक-17.01.2025) में हाड़ी जाति के किसी एक व्यक्ति की आबादी देखते हुए समिति का सदस्य बनाया जाय।
4.A.झारखण्ड सफाई कर्मचारी आयोग का गठन किया जाय एवं हाड़ी जाति समाज के एक व्यक्ति को उसका सदस्य बनाया जाय।
B.नगर निकाय में अनुकम्पा पर होने वाली नियुक्ति का पढ़ाई सिर्फ साक्षर किया जाय।
C नगर निकाय में कार्यरत सफाई कर्मचारी का मृत्यु होने पर आश्रितों को दैनिक मजदूरी पर नियुक्त किया जाय।
D.सरकारी विभागों एवं नगर निकाय में 10 वर्ष से उपर कार्यरत सफाई कर्मचारी को स्थायी नियुक्ति एवं पढ़ाई सिर्फ साक्षर किया जाय।
5 हाड़ी समाज के छात्र/छात्राओं के लिए सरल तरीके से जाति,आवास प्रमाण-पत्र निर्गत करायी जाए ताकि हाड़ी समाज के छात्र/छात्राओं,बच्चे उच्च शिक्षा से वंचित न रहें।
6.झारखण्ड अनुसूचित जाति आयोग गठन करी हाड़ी जाति समाज का एक व्यक्ति को सदस्य बनाया जाय।
7.अनुसूचित जाति कल्याण विभाग में रोजगार के लिए ऋण आवेदकों (हाड़ी जाति)को सालों साल से घुमाया जाता है उसे सुलह (सरल)किया जाय एवं इस पर ध्यान आकृष्ट किया जाय।