एन एच 80 सड़क मरम्मत के नाम पर की जा रही खानापूर्ति
Sahibganj Jharkhand

एन एच 80 सड़क मरम्मत के नाम पर की जा रही खानापूर्ति
साहिबगंज मुख्य सड़क एन एच 80 ग्राम भोलियाटोला से ग्राम डिहारी तक 1.9 किलोमीटर में मरम्मत कराई जा रही सड़कों पर मानक के अनुरूप कार्य नहीं हो रहा हैं। मरम्मत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। इससे मरम्मत के कुछ महीने बाद ही सड़क उखड़ने की संभाना जताई जा रही हैं रही है, जबकि सड़कों की मरम्मत के लिए ठेकेदारों को लाखों रुपये जारी किए गए हैं। अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहे इस गोलमाल के खेल को जनप्रतिनिधि भी देख रहे हैं फिर भी कोई रोकटोक नहीं कर रहा है। ऐसे में लाखों रुपये सड़क पर उड़ने वाली धूल की तरह उड़कर ठेकेदारों और अधिकारियों की जेब में चला जा रहा है। विभाग ने सड़कों की मरम्मत कराने के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर दी। ठेका मिलने पर ठेकेदार भी कार्य शुरू करा दिए, लेकिन जिस मानक के अनुरूप सड़कों की मरम्मत होनी चाहिए उस तरह से कार्य नहीं कराए जा रहे हैं। सड़कों के गड्ढों को पाटने के लिए न उसमें गिट्टी डालकर पैचिग की जा रही है और न ही उन्हें साफ-सुथरा किया जा रहा है। कुछ पैसे में या आसपास से कूड़ा इकट्ठा कर उसमें डाल दिया जा रहा है। इसके बाद छोटी गिट्टी और डस्ट डालकर हल्की परत बिछा दी जा रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट