डॉ मदन केसरी बने केसरवानी वैश्य सभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति सदस्य,लोगो ने दी बधाई!
Sahibganj Jharkhand

डॉ मदन केसरी बने केसरवानी वैश्य सभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति सदस्य,लोगो ने दी बधाई!
साहिबगंज:-शहर के तालबन्ना निवासी डॉक्टर मदन केसरी केसरवानी वैश्य सभा मे संगठन के प्रति सोच रखने के साथ वे लगातार क्षेत्र मे दौरा कर संगठन को मजबूत करने का काम कर रहे है!वही इनके द्वारा किये गए कार्यों को देखते हुए झारखंड प्रदेश केसरवानी वैश्य सभा के अनुशंसा पर इन्हे केसरवानी वैश्य सभा का राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य बनाया गया है.वही डॉ मदन केसरी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति का सदस्य बनाये जाने पर केसरवानी वैशय समाज के लोगो मे खुशी क़ी लहर देखने को मिल रही है.वही डॉ मदन लाल केशरी को छत्तीसगढ़,उत्तर प्रदेश,पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश,बिहार,झारखण्ड प्रदेश से उदय केशरी,नरेश प्रसाद केशरी,गजेंद्र केशरी,हनुमान केशरी,अमित केशरी के आलावे समाज के कई लोग फोन, व्हाट्सएप मैसेज के आलवे लोग घरो मे आकर डॉ मदन केसरी को बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे है!जिसकी जानकारी संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष उदय कुमार केसरी ने दी!