बकरीद को लेकर साहिबगंज पुलिस प्रशासन सतर्क, फ्लैग मार्च कर बढ़ाई सुरक्षा
Sahibganj Jharkhand

बकरीद को लेकर साहिबगंज पुलिस प्रशासन सतर्क, फ्लैग मार्च कर बढ़ाई सुरक्षा
साहिबगंज:-बकरीद त्यौहार को लेकर क्षेत्र में शांति, सौहार्द और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से मुफस्सिल पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च का नेतृत्व मुफस्सिल थाना प्रभारी मदन कुमार ने किया उनके साथ में बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे। फ्लैग मार्च मुफस्सिल थाना से प्रारंभ होकर जयंतीग्राम, महादेवगंज मुस्लिम टोला, नया टोला, छोटी कोदारजन्ना, बड़ी कोदारजन्ना होते हुए पुनः मुफस्सिल थाना पहुंचा। मार्च के दौरान पुलिस ने लोगों से शांति पूर्वक त्योहार मनाने और अफवाहों से बचने की अपील की। वहीं थाना प्रभारी मदन कुमार ने लोगों से शांति सौहार्दपूर्ण और आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने और कानून से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से निपटेगी। फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस पदाधिकारी ददन कुमार साह एस.आई,अजीत लकड़ा एस.आई, ब्रजेश कुमार एस.आई, गजाधर पासवान ए.एस.आई, ब्रिज नंदन चौधरी ए. एस. आई,शशिकांत यादव ए. एस.आई,बीरेंद्र यादव ए. एस. आई, धनसिंह बनरा ए .एस .आई,कॉर्नेलियस हेंब्रम ए. एस. आई,चंचल कुमार ए. एस. आई , दाऊद किस्कू ए. एस. आई,राजेंद्र मांझी ए. एस. आई,रविन्द्र कुमार ए. एस. आई अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए।
ब्यूरो रिपोर्ट