अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय अनु दीदी के नेतृत्व में राष्ट्रव्यापी नशा मुक्ति अभियान चलाया गया
Dhanbad Jharkhand

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय अनु दीदी के नेतृत्व में राष्ट्रव्यापी नशा मुक्ति अभियान चलाया गया
धनबाद:- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर तय कार्यक्रम के अनुसार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जगजीवन नगर के तत्वाधान में अनु दीदी के नेतृत्व में राष्ट्रव्यापी नशा मुक्ति अभियान के तहत उत्क्रमित+2 उच्च विद्यालय विधालय विराजपुर राजगंज में योग सह नशा मुक्ति नाट्य मंचन किया गया बच्चों को योग योगासन और व्यायाम संतुलित आहार का ज्ञान दिया गया जिसमें संस्था से माधव झा रवि गुप्ता प्रीति गुप्ता उदय चौहान काकुली बहन पारस सिंह विधालय प्रबंधन से प्रभारी प्रधानाध्यापक अरूण कुमार अरुप चौधरी संतोष कुमार सिंह नीरज कु प्रसाद विपिन बिहारी गंगा कुमारी श्रवण कुमार संजय गोप धर्मेंद्र माहतो स्थानीय पुर्व मुखिया पुरण रविदास मुकुटधारी माहतो नेमलाल माहतो अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं सहित अन्य विधार्थीगण ग्रामीण उपस्थित थे सभी ने नशा मुक्त भारत नशा मुक्त धनबाद नशा मुक्त राजगंज नशा मुक्त विराजपुर नशा मुक्त स्कूल नशा मुक्त समाज और घर परिवार का शपथ लिया वंदे मातरम भारत माता कि जय का नारा लगाया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट