वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: ग्रामीणों की मदद से चार अजगर के बच्चों का सफल रेस्क्यू
Sahibganj Jharkhand

वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: ग्रामीणों की मदद से चार अजगर के बच्चों का सफल रेस्क्यू
साहिबगंज, तालझारी वन्यजीव संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए वन विभाग ने मंगलवार को चार अजगर के बच्चों को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया। यह पूरी कार्रवाई ग्राम कल्यानचक में ग्रामीणों की सतर्कता और तत्परता की बदौलत संभव हो सकी।
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वहां पहले से मौजूद ग्रामीणों ने अजगर के बच्चों को घेरकर सुरक्षित कर लिया था। तत्परता दिखाते हुए रेंजर पंचम दुबे, वनरक्षी पप्पू यादव, प्रेम कुमार सहित अन्य वनकर्मियों ने मिलकर सभी अजगर बच्चों को बिना किसी नुकसान के पकड़ा और उन्हें सुरक्षित स्थान पर जंगल में छोड़ दिया गया।
रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता पर डीएफओ श्री प्रबल गर्ग ने ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, वन्यजीवों की रक्षा में ग्रामीणों की भूमिका बेहद अहम है। आपकी सतर्कता और वन विभाग से सहयोग ने इन अजगर बच्चों की जान बचाई। ऐसी जागरूकता और भागीदारी से ही हम प्रकृति और जीवों का संतुलन बनाए रख सकते हैं।
वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि यदि वे किसी भी वन्यजीव को खतरे में देखें या किसी अनहोनी की आशंका हो, तो तत्काल विभाग को सूचना दें। इस रेस्क्यू ऑपरेशन ने न सिर्फ वन्यजीवों की सुरक्षा का संदेश दिया, बल्कि वन विभाग और ग्रामीणों के बीच मजबूत समन्वय का उदाहरण भी प्रस्तुत किया।
ब्यूरो रिपोर्ट