वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: 21 बोटा सेमल लकड़ी के साथ एक पिकअप वैन जब्त, एक गिरफ्तार
Sahibganj Jharkhand

वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: 21 बोटा सेमल लकड़ी के साथ एक पिकअप वैन जब्त, एक गिरफ्तार
साहिबगंज: वन विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 21 बोटा सेमल लकड़ी से लदी एक पिकअप वैन को जब्त किया है। यह कार्रवाई तलझारी प्रखंड अंतर्गत कैरासोल-बांझी रोड स्थित कचहरी मौजा के निकट की गई। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान की जा रही है एवं पूछताछ किया जा रहा है ।
वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की। यह आशंका जताई जा रही है कि लकड़ी की अवैध कटाई कर उसे बाहर भेजने की तैयारी थी। फिलहाल, आरोपी से पूछताछ जारी है और वन विभाग इस मामले की गहन जांच कर रहा है।
वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि वन संपदाओं की अवैध तस्करी करने वालों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
छापेमारी के दौरान प्रभारी रेंजर श्री पंचम दुबे, वनपाल राणा रंजीत, तथा वनरक्षी पप्पू कुमार यादव, प्रेम कुमार, राजेश टुडू सहित अन्य वनकर्मी उपस्थित थे।