
श्री सतीश कुमार पासवान साहिबगंज कांग्रेस नगर अध्यक्ष बने
साहेबगंज कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बरकतुल्लाह खान ने किया. बैठक में जिला अध्यक्ष ने श्री सतीश कुमार पासवान को नगर अध्यक्ष बनाने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने सतीश कुमार पासवान को नगर अध्यक्ष का नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश जी के अनुमोदन के उपरांत आपको नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप जा रही है. हम सबको बहुत उम्मीद है कि आपके नेतृत्व में नगर कांग्रेस कमेटी और भी ज्यादा सशक्त होकर अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करेगी. नगर पर्यवेक्षक श्री अशोक पासवान जी से परामर्श करके दो दिनों के अंदर नगर कांग्रेस कमेटी का गठन करते हुए उसकी सूची हमें उपलब्ध कराएंगे. नगर कांग्रेस कमिटी की गठन में अगर जिला कांग्रेस कमिटी की कहीं भी जरूरत हो तो आप उसका सहयोग ले सकते हैं. हम सबकी शुभकामनाएं आपके साथ है।कार्यक्रम में मुर्शाद अली, मो कलीमुद्दीन, बासुकीनाथ यादव, अशोक पासवान, सरफ़राज़ आलम, नित्यानंद गुप्ता, अनिल पांडे, सुनील पासवान, मो सलाउद्दीन,अजय यादव, रामसिंगार ओझा, नदीम इखलाक, जामुन दास सब्दुल अंसारी, सद्दाम हुसैन, वसीम औरंगजेब एवं दर्जनों कांग्रेसजन शामिल थे.
ब्यूरो रिपोर्ट