साहिबगंज मिर्जाचौकी पुलिस ने क्रशर प्लांट चोरी कांड का किया उद्भेदन, चार गिरफ्तार भेजा जेल
Sahibganj Jharkhand

साहिबगंज मिर्जाचौकी पुलिस ने क्रशर प्लांट चोरी कांड का किया उद्भेदन, चार गिरफ्तार भेजा जेल
साहिबगंज – मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के भुताहा मौजा स्थित मेसर्स तारकेश्वर जायसवाल के बंद क्रशर प्लांट में 11-12 मई की मध्य रात्रि में हुई बड़ी चोरी का मिर्जाचौकी पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
मामले की जानकारी देते हुए अनुसंधानकर्ता आफताब अंसारी ने बताया कि कांड संख्या 29/25 के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला अन्तर्गत फरक्का थाना क्षेत्र के अनारुल मोमिन, बड़हरवा थाना क्षेत्र के दाउद आलम, कोटालपोखर थाना क्षेत्र के फैयाजुद्धीन और अनसर आलम को गिरफ्तार किया है। चारों को न्यायालय में प्रस्तुत करने के उपरांत जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान ढोने वाला एक पिकअप वैन एवं चार मोबाइल फोन भी जब्त किया है। मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रूपेश कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चोरी की घटना में संलिप्त आठ अन्य व्यक्तियों के नामों का खुलासा किया है। इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
थाना प्रभारी ने आगे बताया कि इस चोरी की योजना पश्चिम बंगाल के फरक्का थाना क्षेत्र के चोर गिरोह ने कोटालपोखर क्षेत्र के कुछ स्थानीय सहयोगियों के साथ मिलकर बनाई थी। चोरों ने प्लांट के नाइट गार्ड मनोज ठाकुर को कमरे में बंद कर,बेट्री 12 पीस ईनवाइटर 2 पीस गियर बॉक्स 5 पीस कैमरा 2 पीस उसका सारा सेटअप मोटर 4 पीस सिक्कर 90 फीट लम्बा तार 8 बंडल 100mm का रोल टीवी 55 ईच चैन कुप्पी 3 पीस बायरिंग 25 पीस सोकेट 40 पीस चेंजर 01 पीस ब्रेकर 01 पीस पोपलेन का सेलेन्डर 01 पीस तार 40 mm (100m) और भी बहुत सारे ईलेक्ट्रोनिक सामान चोरी कर लिये और क्रशर मशीन सहित लाखों की चोरी कर भाग गया था।
पुलिस ने यह भी पता लगाया है कि चोरी किया गया सारा सामान पश्चिम बंगाल के एक कबाड़खाने में बेच दिया गया है। थाना प्रभारी ने विश्वास जताया कि इस घटना में शामिल सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट