IncJharkhand Pradesh CongressJharkhand sarkarकांग्रेसझारखंडझारखंड सरकारटॉप न्यूज़दुनियादेश

साहिबगंज डिहारी गांव में कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ने मंत्री दीपिका पांडेय सिंह का स्वागत किया MINISTER DEEPIKA PANDEY SINGH

Sahibganj Jharkhand

साहिबगंज डिहारी गांव में कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ने मंत्री दीपिका पांडेय सिंह का स्वागत किया MINISTER DEEPIKA PANDEY SINGH

 

सूबे की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह का डिहारी में भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान मंत्री ने कार्यकर्ताओं का आभार जताया.

 

साहिबगंज जिले के डिहारी गांव में मंत्री दीपिका पांडेय सिंह. (फोटो- खबर सुपरफास्ट)

साहिबगंज झारखंड सरकार में दूसरी बार मंत्री बनने के बाद महगामा विधायक सह ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह पहली दफा साहिबगंज जिले के दौरे पर पहुंचीं. जहां कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय यादव ने अपने पैतृक गांव डिहारी में कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री का भव्य स्वागत किया। मंत्री ने कार्यकर्ताओं का आभार जताया।. इस दौरान कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह नजर आया.इस दौरान ग्रामीणों ने मंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।फोरलेन बनने से डिहारी गांव से भरी संख्या में लोगों की आशियाना उजड़ने जा रही हैं।डिहारी गांव से बाहर दोनों तरफ खाली भूमि की विकल्प होने बावजूद बसा हुआ गांव उजड़ा जा रहा हैं। वही मंत्री ने कहा हर संभव मदद करने की आश्वासन दी ।

0-3248×1440-0-0#

इस मौके पर सूबे की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि पिछली दफा उन्हें बहुत थोड़े वक्त के लिए कृषि मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली थी. जिसमें उन्होंने बेहतर करने का प्रयास किया. जनता के प्यार के बदौलत उन्हें इस बार फिर अपेक्षाकृत बड़ा मंत्रालय ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग का मंत्री बनाया गया है.

उन्होंने कहा कि इस बार बड़ी जिम्मेवारी मिली है. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य के विकास के लिए बेहतर तरीके से काम करेंगी।

ब्यूरो रिपोर्ट

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!