जिला समन्वय समिति की बैठक में उपायुक्त हेमंत सती ने दिए सख्त निर्देश, विकास कार्यों की गहन समीक्षा
Sahibganj Jharkhand

जिला समन्वय समिति की बैठक में उपायुक्त हेमंत सती ने दिए सख्त निर्देश, विकास कार्यों की गहन समीक्षा
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक का आयोजित की गयी। इस बैठक में जिले के विकास कार्यों, विधि व्यवस्था, खनन, स्वास्थ्य, सड़क सुरक्षा सहित विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा की गई और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रबल गर्ग समेत सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक की शुरुआत में उपायुक्त ने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि सभी खनन पट्टों की प्रशाखीय नापी पूरी कर ली गई है और जल्द ही इसका प्रतिवेदन खनन कार्यालय को सौंपा जाएगा। उपायुक्त ने अवैध खनन, अवैध ईंट भट्ठा संचालन और बालू उठाव पर कड़ी निगरानी रखने और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक में सड़क निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित विभाग को कार्यों में तेजी लाने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा मानकों के पालन पर बल दिया। उपायुक्त ने दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाने और यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।
जिला कारा एवं न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी बैठक में विशेष चर्चा की गई। उपायुक्त ने मुलाकातियों के रजिस्टर पर निगरानी रखने, जेल वार्डों में नियमित छापामारी करने और सुरक्षा मानकों को मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कारा परिसर में आम बागवानी करने, कैदियों को स्किल ट्रेनिंग देने और उन्हें खेती में व्यस्त रखने के लिए भी संबंधित पदाधिकारियों को आदेश दिए।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने मुख्यमंत्री रखरखाव योजना के तहत हो रहे निर्माण कार्यों, जोड़ों के सुधार कार्यों और चिकित्सीय खर्च की जानकारी ली। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे रोगी कल्याण समिति की नियमित बैठक आयोजित करने और हर महीने अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक सुनिश्चित करें।
बिजली विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने नए विद्युत कनेक्शन देने के कार्य को युद्ध स्तर पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही, मुख्यमंत्री उज्ज्वल झारखंड योजना के तहत संचालित कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित करने पर बल दिया।
बैठक में जिले की विधि व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। उपायुक्त ने थाना दिवस को सुचारू रूप से संचालित करने और आम जनों की शिकायतों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही, उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों को सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत सभी प्रखंडों में ओपन जिम और बागवानी विकसित करने को कहा। उन्होंने इसे ग्रामीण युवाओं के स्वास्थ्य और रोजगार से जोड़ने का प्रयास बताया।
बैठक में उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, परियोजना निदेशक आईटीडीए संजय कुमार दास, अपर समाहर्ता गौतम भगत, सिविल सर्जन प्रवीण कुमार संथालिया, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल सदानंद महतो, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रमोद आनंद, जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू, जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा, जिला योजना पदाधिकारी अनुप कुमार, समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव, जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष समेत सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट