हाजीपुर दियारा मुख्य सड़क पर टोटो अनियंत्रित होकर पलटा दो युवक घायल मौके से टोटो चालक फरार।
Sahibganj Jharkhand

हाजीपुर दियारा मुख्य सड़क पर टोटो अनियंत्रित होकर पलटा दो युवक घायल मौके से टोटो ड्रॉवर फरार।
साहिबगंज: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मरगंग पुलिया मोड़ पर टोटो पलटने से टोटो चालक,एक छात्र एवं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया ग्रामीणों के सहियोग से मिर्जाचौकी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, वहीं प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्र के डा पंकज कुमार ने प्रार्थमिक उपचार कर रक्त स्राव को रोका फिर सिलाई किया गया,मिली जानकारी के अनुसार हाजीपुर दियरा के प्रिंस कुमार आठवीं कक्षा पास कर वर्ग नवम में दाखिला के लिए उच्च विद्यालय मिर्जाचौकी अपने गांव से आ रहा था, एवं सुमित कुमार अपने बहन के यहां जाने के लिए मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने हाजीपुर दियरा गांव से आ रहा था,मरगंग पुलिया मोड़ पर टोटो पलट गई जिससे टोटो चालक एवं सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें मिर्जाचौकी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया प्रिंस कुमार की बायां हाथ में फैक्चर की बात कही जा रही है वहीं सुमित कुमार की शीर में गंभीर चोट लगी है उधर घायल अवस्था में ही ड्रॉवर टोटो लेकर फरार बताया जा रहा है,उसकी इलाज अन्यत्र कहीं किया गया है,मोके पर एलटी नरेश कुमार , फर्मासिस्ट विजय कुमार, एएनएम रेखा देवी अर्चना कुमारी,मो शमीम महेन्द्र पासवान सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट