भू-अर्जन कार्यों की समीक्षा बैठक, उपायुक्त ने दिए आवश्यक निर्देश
Sahibganj Jharkhand

भू-अर्जन कार्यों की समीक्षा बैठक, उपायुक्त ने दिए आवश्यक निर्देश
जिला उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में भू-अर्जन कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिले में चल रहे विभिन्न भू-अर्जन मामलों की प्रगति की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन पर जोर देते हुए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे समयबद्ध ढंग से कार्य करें और प्रक्रियाओं को सुगम बनाएं। उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण से जुड़े मामलों में पारदर्शिता बनाए रखते हुए प्रभावित लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाए।
बैठक में पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में भू-अर्जन की स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी आवश्यक दस्तावेजों को व्यवस्थित रखा जाए और अधिग्रहण कार्यों में किसी प्रकार की देरी न हो।
इस दौरान जनहित से जुड़े विभिन्न परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया को तेज करने पर विशेष बल दिया गया। उपायुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर जल्द से जल्द लंबित कार्यों को पूरा करें।
बैठक में अपर समाहर्ता गौतम भगत, अनुमंडल पदाधिकारी,राजमहल सदानंद महतो, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रमोद आनंद, परिवहन पदाधिकारी मिथलेश कुमार चौधरी, जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का, भू अर्जन पदाधिकारी छोटेश्वर दास, प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत सभी अंचलाधिकारी उपस्थित रहे।