साहेबगंज में एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का सफल आयोजन, 87 अभ्यर्थियों का चयन
Sahibganj Jharkhand

साहेबगंज में एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का सफल आयोजन, 87 अभ्यर्थियों का चयन
श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखण्ड, राँची के तत्वावधान में आज सिद्धो-कान्हू सभागार, साहेबगंज में एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर, साहेबगंज द्वारा किया गया।
रोजगार मेले में कुल 15 प्रतिष्ठित निजी कंपनियों ने भाग लिया, जिनमें से 8 कंपनियाँ साहेबगंज जिले से संबंधित थीं। मेले में IT मैनेजर, सेल्स स्टाफ, OT असिस्टेंट, कंप्यूटर ट्रेनर, इलेक्ट्रिशियन ट्रेनर, असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन ट्रेनर, GDA ट्रेनर, कंप्यूटर ऑपरेटर, केंद्र प्रबंधक, पंचायत पर्यवेक्षक, हाउसकीपिंग स्टाफ, मशीन ऑपरेटर, हेल्पर सहित अनेक पदों पर भर्ती की प्रक्रिया संपन्न हुई।
इन पदों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता में 10वीं, 12वीं, स्नातक, OT में डिप्लोमा, ITI, इलेक्ट्रॉनिक्स डिप्लोमा, ADCA, GNM, ANM और बीएससी नर्सिंग जैसी योग्यताएँ शामिल थीं। इस दौरान कुल 820 रिक्तियों पर आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिसमें से 87 अभ्यर्थियों का चयन तथा 192 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया।
इसके अलावा, साहेबगंज जिले के विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा 107 अभ्यर्थियों को रोजगार एवं स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी भी दी गई, जिससे वे सरकारी लाभों से लाभान्वित हो सकें।
इस अवसर पर जिला उपायुक्त हेमंत सती ने उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, “हमारा लक्ष्य वर्ष 2025-26 में लगभग 7000 युवाओं को रोजगार से जोड़ने का है। जून 2025 से फरवरी 2026 के बीच यह लक्ष्य प्राप्त किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन कौशल विकास प्रशिक्षण को प्राथमिकता देगा और युवाओं को हुनरमंद बनाएगा।
उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा ने भी अपने संबोधन में कहा कि जिला प्रशासन युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए नियमित रूप से रोजगार मेलों का आयोजन करता रहेगा, ताकि जिले के युवा आत्मनिर्भर बन सकें।
ब्यूरो रिपोर्ट