
विश्व हिन्दू परिषद मातृशक्ति दूर्गा वाहिनी की बैठक हुई संपन्न
मंडरो प्रखंड के मिर्जाचौकी अर्चना विवाह भवन में विश्व हिंदू परिषद की मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की प्रखंड प्रमुख सुप्रिया वर्णवाल ने दर्जनों महिलाओं के साथ महिलाओं और किशोरीयों की सशक्तिकरण को लेकर एक बैठक की।बैठक में बताई की लड़कियों को अपने आत्मरक्षा के लिए जूडो कराटे व मार्शल आर्ट सीखने जरूरत है,जिससे कि उन्हें स्कूल, कॉलेज या अपने निजी कार्य से कहीं भी आने जाने के दरम्यान किसी तरह की होने वाली घटना से अपना बचाव कर सके। बैठक में बताई कि,मातृशक्ति दूर्गा वाहिनी प्रखंड प्रमुख सुप्रिया वर्णवाल ने कहा कि अपने बच्चियों का नामांकन मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी संस्थान में करावे जिससे कि वह कहीं आने जाने के दरम्यान किसी तरह के दुर्घटना से अपना बचाव कर सके।मौके पर मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी के प्रखंड प्रमुख सुप्रिया वर्णवाल, कमला देवी, सुषमा देवी, सुशीला देवी,बेबी देवी,वीणा यादव, उषा वर्णवाल, मालती देवी,सरिता देवी,नमिता देवी,सीमा वर्णवाल, पूनम वर्णवाल सहित दर्जनों महिलाएं बैठक में उपस्थित थी।
ब्यूरो रिपोर्ट