ससुराल में युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत, मां व भाई ने लगाया हत्या का आरोप
Sahibganj Jharkhand

ससुराल में युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत, मां व भाई ने लगाया हत्या का आरोप
साहिबगंज:मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बड़ी कोदर जन्ना मक़दम टोला गांव में ससुराल आए युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत शनिवार की देर संध्या कटिहार जिले के लोहिया नगर के रहने वाले राकेश कुमार का शव फंदे से लटकता हुआ मुफ़्फ़्सील पुलिस ने बरामद किया। वही इस घटना को लेकर मृतक राकेश कुमार की माँ ने बताया कि मेरा बेटा 11 अप्रैल को अपने घर लोहिया नगर से अपने ससुराल साहिबगंज बड़ी कोदर जन्ना के लिए निकला। उसके बाद से बेटा से कोई संपर्क नही हो पाया। वही मृतक की माँ ने कहा कि मेरी बहु नूतन देवी का किसी दुसरे लड़के के साथ प्रेम प्रसंग था। जिसको लेकर मेरे बेटे बहू के बीच दस बारह दिन पूर्व घर पर विवाद हुआ था। उसी वक्त लड़की ने कहा था कि मै तुम्हें बता दूँगी। जिसके बाद मेरी बहु कोदर जन्ना अपने पिता के घर चली गई। जिसके बाद 12 अप्रैल की संध्या पुरा परिवार के लोग मिलकर मेरा बेटा राकेश कुमार को मारकर फंदे से लटका कर आत्म हत्त्या का रूप देने का प्रयास किया गया है।हत्या के बाद ससुराल वाले ने मां-भाई को सूचना भी नहीं दिया। वही इस घटना के बारे में मृतक के भाई राजेश कुमार ने मुफ़्फ़्सील थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई बताया कि मेरे भाई की हत्त्या कर आत्म हत्त्या का रूप देने का प्रयास किया गया है। मेरे भाई की पत्नी नूतन देवी का किसी गैर लड़के के साथ अवैध संबंध होने के कारण दोनों के बीच विवाद भी हुआ था। वही मुफ़्फ़्सील थाना प्रभारी मदन कुमार ने बताया कि घटना की सुचना मिलने के बाद पुलिस बल घटना स्थल पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मॉडम के लिये साहिबगंज सदर हॉस्पिटल भेजा गया है और मामले की जाँच पड़ताल की जा रही है। यह हत्त्या है ,या आत्म हत्त्या एक जाँच का विषय है। जिसके बाद सभी दोषियों पर कानूनी करवाई की जायेगी।
ब्यूरो रिपोर्ट