
जेएलकेएम का जिला सम्मेलन जुलाई में
साहिबगंज:-जेएलकेएम जिला कमिटी की बैठक जिला अध्यक्ष अर्जुन कुमार महतो की अध्यक्षता में तीनपहाड़ सामुदायिक भवन में आहूत की गई.जिसमें पार्टी के जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता उपस्थित हुए एवं मुख्य रूप से पार्टी के राजमहल विधानसभा पूर्व प्रत्याशी मोती लाल सरकार,बरहेट विधानसभा पूर्व प्रत्याशी थॉमस सोरेन उपस्थित हुए!पार्टी के राजमहल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं केंद्रीय समिति सदस्य मोतीलाल सरकार ने कहा की केंद्रीय अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो के निर्देशानुसार पार्टी का सदस्यता अभियान प्रारंभ की जा रही है सभी कार्यकर्ता साहिबगंज जिले के सभी प्रखंडों में एवं सभी पंचायत में कैंप लगाकर अधिक से अधिक सदस्य बनाने का प्रयास किया जाए.ताकि पार्टी को बल मिल सके.केंद्रीय अध्यक्ष टाइगर जरा महतो के साथ बोकारो की विधायिका श्वेता सिंह के द्वारा किए गए दुर्व्यवहारों को भी घोर निंदा की गई.पार्टी को शिखर तक ले जाने हेतु सभी कार्यकर्त्ता को एकजुट के साथ काम करने का आह्वान किया.बरहेट विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी थॉमस सोरेन ने कहा की पार्टी 2029 तक संपूर्ण झारखंड में संगठन बनाकर 81 विधानसभा में चुनाव लड़कर टाइगर जयराम महतो जेएलकेएम कि सरकार बनाने के लिए अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़कर पार्टी को मजबूत बनाने को कहा,पार्टी के वरीय सदस्य विजय विक्रांत ने कार्यकर्ताओं को मनोबल को बढ़ाते हुए कहा कि प्रखंड से लेकर जिला स्तर पर किसी भी तरह की समस्या हो तो जिला अध्यक्ष एवं प्रत्याशियों को सूचित करें हम सब मिलकर उनकी समस्याओं का निदान करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे.जिला अध्यक्ष अर्जुन कुमार महतो ने कहा की सदस्यता अभियान जून तक चला कर जुलाई में साहिबगंज जिला में एक भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित की जाएगी.जिसमें पार्टी सुप्रीमो एवं डुमरी विधायक टाइगर जयराम कुमार महतो का आगमन होगी!बैठक में प्रकाश कुमार महतो,बिशु कुमार कर्मकार,रितिक यादव,भविष्य कुमार सिंह,जय कुमार सिंह,अभिजीत यादव,पप्पु महतो सहित कई लोग उपस्थित थे.