
अनियंत्रित हुआ हाइवा मारी खड़ी ट्रक में टक्कर ड्राइवर की दर्दनाक मौत
साहिबगंज। जीरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवगंज के श्रीराम चौकी सिटीएस कंपनी के समीप में एक हाइवा का ब्रेक फैल होने से एक खड़ी 18 चक्का ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी।जिससे दोनों गाड़ी के आगे के भाग के पचकच्चे उड़ गए।और घटना स्थल पर ही ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई।बताया जा रहा है। कि इस हादसे में मौत होने वाला ड्राइवर कटिहार जिले के मनिहारी मेदनीपुर निवासी मो. तस्वीर उम्र लगभग 28 वर्ष बताया जा रहा है।और बिहार का रहने वाला है।ये घटना दोपहर करीब 1 बजे घटित हुई है।मृतक ड्राइवर मो. तस्वीर हाइवा में स्टोन डस लोड कर पहाड़ी क्षेत्र से नीचे की ओर आ रहे थे। आने के क्रम में अचानक ब्रेकफेल होने के कारण ड्राइवर द्वारा हॉर्न बजाते हुए नीचे की ओर आ रही थी। नीचे की ओर आने के क्रम में गलत साइड पर खड़े एक खाली 18 चक्का ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी।बताया जा रहा है। कि टक्कर लगने के दौरान ड्राइवर अपनी जान बचाने के क्रम में गाड़ी से दरवाजा खोल कूदने का प्रयास करना चाहा मगर कूदने के क्रम में अपनी ही चला रहे गाड़ी से दब गया। जिससे ड्राइवर की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।और खलासी अंदर में फंसा रह गया और बाहर निकला। इस घटना में खलासी घायल बताया जा रहा।मृतक मो. तस्वीर अपने पीछे पत्नी संग तीन पुत्री और एक पुत्र छोड़ गया है। बताया जा रहा है एक घर में मृतक ही घर में अकेला कमाने वाला था।
इस घटना की खबर मिलते ही जीरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच जांच प्रक्रिया में जुट गए।एवं वहां मौजूद ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे थे।खबर लिखे जाने तक पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुटे हुए थे।
ब्यूरो रिपोर्ट