
आनंद मार्ग सम्प्रदाय द्वारा 24पहर अखंड संकीर्तन का आयोजन
मिर्जाचौकी हाट परिसर स्थित धर्मशाला प्रांगण में आनंद मार्ग प्रचारक संघ के द्वारा आयोजित 24 घंटे का सिद्ध महामंत्र कीर्तन मिर्जाचौकी निवासी शालिग्राम भगत की पत्नी गायत्री देवी के द्वारा प्रारंभ किया गया।वहीं बाबा नाम केवलम कीर्तन क्यों के व्याख्या को ले कर आचार्य नभातितानंद प्राउड के ग्लोबल प्रमुख भी इस कीर्तन में पधारे हैं,उन्होंने बताया की कीर्तन का सामान्य अर्थ केवल परमात्मा का नाम ही सब कुछ है।आत्म जगत हिताय मिशन को लेकर यह संस्था आज विश्व के 120 से अधिक देशों में जनकल्याण का कार्य कर रही है।वहाँ नि:शुल्क ब्रह्म साधना एवं राजा धिराज के द्वारा जीव को शिव में मिलाने की वैज्ञानिक साधना पद्धति से जीवन दानी सन्यासियों के द्वारा बताया जाता है।जबकि सनातन धर्म की सही व्याख्या करते हुए बाबा बताते हैं, कि परम पद को प्राप्त करने की पद्धति जो बताया गया है,वो भगवान शिव के द्वारा दी गई तंत्र साधना सिखाता है वही सनातन धर्म है।इस अवसर पर साहिबगंज जिला प्रमुख सुरेंद्र प्रसाद,आचार्या दीदी संपृति,लतिका दीदी,रिजिनल सचिव कोलकाता के आचार्य ब्रजगोपालानंद अवधुत,आचार्य मधु मयानंद अवधुत दादाजी, शालिग्राम भगत, मिथिलेश भगत, बालेश्वर प्रसाद भगत सहित कई साधक सिद्ध महामंत्र कीर्तन में उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट