Jharkhand sarkarझारखंडझारखंड सरकारटॉप न्यूज़दुनियादेशराज्यलोकल न्यूज़साहिबगंज

चौकीदार नियुक्ति के लिए शारीरिक जांच व दौड़ आज से शुरू, उपायुक्त ने सिद्धो- कान्हो स्टेडियम में शारीरिक परीक्षण का निरीक्षण किया

Sahibganj Jharkhand

चौकीदार नियुक्ति के लिए शारीरिक जांच व दौड़ आज से शुरू, उपायुक्त ने सिद्धो- कान्हो स्टेडियम में शारीरिक परीक्षण का निरीक्षण किया

 

👉237 अभ्यर्थियों में 11 अनुपस्थित एवं 226 उपस्थित

 

👉 शारीरिक परीक्षण में प्रथम दिन 102 अभ्यर्थी सफल

 

👉शारीरिक परीक्षण सीसीटीवी के निगरानी में कराया गया

 

👉सभी कागजातों वीडियो फुटेज को बक्से में सील करा कर जिला कोषागार में सुरक्षित रखा गया।

 

 

चौकीदार नियुक्ति प्रक्रिया के तहत लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच एवं दौड़ आज से सिद्धो कान्हू,साहेबगंज स्टेडियम में शुरू हुई।

 

 

चौकीदार भर्ती परीक्षा- 2024 विज्ञापन संख्या -01/24, जिसकी लिखित परीक्षा- 19.01.2025 को ली गई थी। लिखित परीक्षा में कुल 946 अभ्यर्थी सफल हुए थे। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक जांच एवं दौड़ परीक्षण सिद्धो-कान्हू स्टेडियम, साहिबगंज में आज दिनांक 07अप्रैल, 2025 से 12 अप्रैल, 2025 तक प्रातः 6:00 से 10:00 तक कराया जाएगा।

 

शारीरिक दक्षता परीक्षा जांच समिति में अपर समाहर्ता, साहिबगंज, अनुमंडल पदाधिकारी, साहिबगंज, अनुमंडल पदाधिकारी, राजमहल, जिला नियोजन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, साहिबगंज एवं श्रम अधीक्षक,साहिबगंज है।

 

आज दौड़ के प्रथम दिन 237 अभ्यर्थियों में 11 अनुपस्थित थे। उपस्थित कुल 226 अभ्यार्थियों की शारीरिक, दौड़ एवं साइकिल चलाने की परीक्षण किया गया है जिसमें 102 अभ्यर्थी सफल हुए।

 

सभी कार्य सीसी कैमरा की निगरानी में कराया गया। साथ ही वीडियोग्राफी भी कराई गई। रौल नंबर के अनुसार एक बार में 30-30 अभ्यर्थियों को दौड़ाया गया। दौड़ 1600 मीटर का था ।

 

जो अभ्यर्थी 1600 मीटर का दौड़ 5 मिनट में पूरा किया उसे 20 अंक दिया गया। जो अभ्यर्थी 6 मिनट में 1600 मीटर के दौङ पूरा किया उसे 10 अंक दिया गया एवं जो अभ्यर्थी 6 मिनट के बाद दौड़ पूरा किया उसे डिसक्वालिफाइड किया गया।

 

अभ्यर्थियों का रौल नंबर और दौड़ नंबर लगाने के लिए ओपन जिम स्थान में 6 टेबल लगाए गए थे। अभ्यर्थी अपने-अपने रौल नंबर के अनुसार अंकित टेबल में जाकर उपस्थिति दर्ज एवं आवश्यक दस्तावेज का सत्यापन कराया। ओपन जिम से सत्यापन कराने के उपरांत ऊंचाई का परीक्षण किया गया, ऊंचाई क्वालीफाई होने के उपरांत ही दौड़ के लिए अंदर स्टेडियम में अभ्यर्थियों को प्रवेश कराया गया। दौड़ में सफल अभ्यर्थियों का साइकिल चलाने का परीक्षण कराया गया।

 

दौड़ के क्रम में एक अभ्यर्थी बेहोश हो गया था जिसे गृह रक्षक जवान पप्पू मरांडी द्वारा कंधे पर लाकर उसका प्राथमिक उपचार कर उसे होश में लाया। उपस्थित पदाधिकारियों ने उनके कार्य को बहुत सराहा।

शारीरिक परीक्षण के समय सभी पदाधिकारी, प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी, पुलिस बल के जवान अपने कार्य के प्रति मुस्तैद दिखे। उपायुक्त हेमंत सती स्वयं इस परीक्षण कार्य में उपस्थित थे और समय-समय पर पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे ।

 

प्रथम दिन के शारीरिक प्रशिक्षण के बाद सभी कागजातों वीडियो फुटेज को बक्से में सील करा कर जिला कोषागार में सुरक्षित रखा गया।

 

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, परियोजना निदेशक आईटीडीए संजय कुमार दास, अपर समाहर्ता गौतम भगत, समेत जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!