
Kunal Kamra New Video: कुणाल कामरा ने एक नया वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में उन्होंने दिखाया कि कैसे स्टूडियो पर 23 मार्च को हमला किया गया.

Kunal Kamra New Video: कॉमेडियन कुणाल कामरा के दिए गए बयानों को लेकर सियासत गर्म है. उन्होंने अपने एक शो में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कमेंट किया था. जिसके बाद वो विवादों में आ गए थे. इसके बाद बीएमसी ने उस स्टूडियो जहां कुणाल कामरा ने शो किया था द हैबिटेट के अवैध हिस्सों को गिराने का काम शुरू कर दिया. वहीं स्टूडियो द हेबिटेट पर तोड़फोड़ भी गई. अब कुणाल ने X पर तोड़फोड़ की वीडियो के साथ पोस्ट किया है.
कुणाल कामरा ने शेयर किया तोड़फोड़ का वीडियो
इसमें उन्होंने 23 मार्च की रात जो स्टूडियो द हेबिटेट में हमला हुआ और उसके बाद जिस तरह बयानबाजी चल रही है उसपर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में “हम होंगे कंगाल, हम होंगे कंगाल एक दिन” ये गाना गाया है. इसमे सारे फुटेज 23 मार्च और 24 मार्च के एडिट कर डाले गए है.




